दरभंगा एयरपोर्ट के लिए गुड न्यूज, इतने करोड़ की लागत से होगा पुनर्निर्माण, बढ़ेंगी ये सुविधाएं
दरभंगा एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के अंदर विकसित करने के कार्य को स्वीकृति प्रदान की गई है. इसके साथ 572 करोड़ की लागत से 54 एकड़ भूमि पर नए टर्मिनल बिल्डिंग सहित अन्य आधारभूत संरचना के निर्माण के लिए अहलूवालिया कंस्ट्रक्शन को कार्य आवंटित किया गया है.
अभिनव कुमार/ दरभंगा:- दरभंगा एयरपोर्ट का अब कायाकल्प होगा, क्योंकि 572 करोड़ की लागत से दरभंगा एयरपोर्ट का पुर्निर्माण होने वाला है. बता दें कि 918 करोड़ के लागत से दरभंगा एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के अंदर विकसित करने के कार्य को स्वीकृति प्रदान की गई है. इसके साथ 572 करोड़ की लागत से 54 एकड़ भूमि पर नए टर्मिनल बिल्डिंग सहित अन्य आधारभूत संरचना के निर्माण के लिए अहलूवालिया कंस्ट्रक्शन को कार्य आवंटित किया गया है.
11 विमान का हो पाएगा ठहरावइस एयरपोर्ट की प्रारंभिक सालाना क्षमता 42.5 लाख यात्री की होगी. नए एयरपोर्ट पर एक बार में 11 विमान के ठहराव हेतु एक 11 एप्रन के निर्माण के अलावा यात्रियों की सुविधा के लिए टर्मिनल पर साठ चेकिंग काउंटर, पांच बैगेज वेल्स और एक दर्जन से अधिक स्कैनर लगाए जाएंगे. इंटरनल परिसर में उचित पार्किंग कार्यों की व्यवस्था और एयर एंबुलेंस की भी सुविधा उपलब्ध होगी. 78 करोड़ की लागत से बनने वाले रनवे का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है. दरभंगा एयरपोर्ट शुरू होने के बाद एक नया कीर्तिमान इस एयरपोर्ट से लिखा जा रहा है, चाहे वह यात्रियों के आवागमन की संख्या को लेकर हो या फिर दरभंगा जिले के विकसित होने का हो.आधुनिकीकरण से भरपूरयहां एयरपोर्ट बन जाने से न सिर्फ उत्तर बिहार, बल्कि पड़ोसी देश नेपाल के लोगों को भी हवाई यात्रा करने में आसानी हो रही है. वहीं सरकार के द्वारा दिए गए करोड़ों की लागत से चल रहे कार्य के पूर्ण होने के बाद इस एयरपोर्ट का और भी ज्यादा आधुनिकीकरण हो जाएगा. इसकी सुविधा यहां से उड़ान भरने वाले विमान में यात्रियों को मिलेगी. दरभंगा एयरपोर्ट पर बढ़ते यात्रियों की संख्या, इस एयरपोर्ट की गौरव गाथा को लिख रही है.संबंधित खबरेंयूपी के इस मंदिर 473 सालों से जल रही अखंड ज्योत, तुलसीदास ने जलाया था दीपकशुरू कीजिए इस फल की खेती, सरकार देगी बंपर सब्सिडी, जल्द करें यहां अप्लाईLIVE: पप्पू यादव ने कांग्रेस को किया सावधान! नीतीश-तेजस्वी को भी नहीं छोड़ाफूलों की खेती ने बदल दी इस युवा किसान की तकदीर! आज घर बैठे हो रहा बंपर मुनाफाTags: Bihar News, Darbhanga Airport, Local18FIRST PUBLISHED : July 11, 2024, 11:57 ISTफोटोप्रेमानंद महाराज ने लोगों को दर्शन देना बंद किया, हाथरस कांड से जुड़ी है वजहप्रेमानंद महाराज ने लोगों को दर्शन देना बंद किया, रास्ते पड़े हैं सूने, हाथरस कांड से जुड़ी है वजहमानसिक स्वास्थ्य के लिए बहुत जरूरी है छुट्टियों में बाहर घूमना, जानें 8 फायदेमानसिक स्वास्थ्य के लिए बहुत जरूरी है छुट्टियों में बाहर घूमना, 8 फायदे जानकर होगी हैरानी, नहीं बर्बाद करेंगे वीकेंडसूख रहे हैं तुलसी के पौधे? मात्र 2 रुपए होंगे खर्च, फिर से पौधे में आ जाएगी जानप्रेमानंद महाराज ने लोगों को दर्शन देना बंद किया, रास्ते पड़े हैं सूने, हाथरस कांड से जुड़ी है वजहमानसिक स्वास्थ्य के लिए बहुत जरूरी है छुट्टियों में बाहर घूमना, 8 फायदे जानकर होगी हैरानी, नहीं बर्बाद करेंगे वीकेंडसूख रहे हैं तुलसी के पौधे? मात्र 2 रुपए होंगे खर्च, फिर से पौधे में आ जाएगी जानप्रेमानंद महाराज ने लोगों को दर्शन देना बंद किया, रास्ते पड़े हैं सूने, हाथरस कांड से जुड़ी है वजह
Leave a Reply